हमारी मोहब्बत में वो हमसे बेवफा हो बेठे
हमने दी खुदाई और वो खुद खुदा हो बेठे।
भूल गये वो हज़ारों खतों पे खून के छींटे
जो ख़त पे बस आंसू मिले तो खफा हो बेठे।
वो आते थे दयार में मेरे आफताब की तरह
शब के साय में वो चाँद की अदा हो बेठे।
उठाये हुए है मोहब्बत का क़र्ज़ सीने पे
क्या मालूम वो कब मिले और नफा हो बेठे।
आये थे दर पे तेरे कि फिर कोई मरासिम हो
मैं काफ़िर न था पर बे-आबरु दफा हो बेठे।
हमने दी खुदाई और वो खुद खुदा हो बेठे।
भूल गये वो हज़ारों खतों पे खून के छींटे
जो ख़त पे बस आंसू मिले तो खफा हो बेठे।
वो आते थे दयार में मेरे आफताब की तरह
शब के साय में वो चाँद की अदा हो बेठे।
उठाये हुए है मोहब्बत का क़र्ज़ सीने पे
क्या मालूम वो कब मिले और नफा हो बेठे।
आये थे दर पे तेरे कि फिर कोई मरासिम हो
मैं काफ़िर न था पर बे-आबरु दफा हो बेठे।
No comments:
Post a Comment