Thursday, March 20, 2008

pdp of imt

उत्सुक, बेचेनी, व्याकुल से भरा
उत्कुल के डिब्बे मैं मदहोश पड़ा
कभी िखड़की से बाहर झाँकू
कभी घड़ी के कांटे ताँकू

पानी की बोतल और दो बेगों का बोझ
गािजअबाद स्टेशन और ऑटो की खोज
माथे पर पसीना होठों से हँसी का टपकना
कॉलेज के गेट पर कदमों का धरना

लोगों से पूछ कर कमरे का पता करना
तीसरी ंंमंिज़ल चड़ते बुरी तरह थकना
िफ़र एक बार पाँच का चक्कर चलना
कमरा नम्बर मैं पांच का िच्पकना

रूमी के साथ नए दोस्तों का जुड़ना
attitude से लेकर अंग्रेज़ी का नीकलना
ragging को pdp का नाम देना
orientation को ex-girlfriend की तरह सहना

एक िदन मैं जन्नत की सेर कर आना
outbound मैं नई girlfriend बनाना
yoga class की शव आसन मैं सो जाना
जोड़ी न बने तो केला वाली ppt बनाना

रात भर pdp मैं, सोने के िलए रूम न जाना
कभी skit तो कभी जगमग कमोद की ad बनाना
interaction के नाम पर गालियाँ सुनाना
creativity के नाम पर bunty/babli िगनती गाना

ज़ोर से ज़ोर से चलाकर ground के चक्कर लगना
गले की आवाज बैठजाए इतनी ज़ोर से िचलाना
su से लेकर shuchi के साथ डांस करना
हरे राम हरे कृष्ण का जाप जपना

senior कुिड़यों को पुरी pdp मैं ताकना
और अपनी मुर्गी को दाल के बराबर मानना
न बातों का संगम न सुरों मैं ताल है
पहले week का आंखों देखा हाल है

12 comments:

Unknown said...

Awesome dude !!
U have very nicely put the pains in the form of a hasya kavita !!

Lakshya said...

Thanks dude!

Vinod Johri said...

A Nice Post

Unknown said...

My Name ka My Poem...
:)
Awesome work friend, really an applaudable effort and nice mix of humour and language.
Good work...go on...
Cheers

Uday

Consulting BI Team said...

really good work jistam..
keep it up with such efforts

Mayank said...

gud be.......aage bhi likh

kanwar singh said...

bhai aapne to kamaal kar diya

sahil said...

bhai dil khush kar dia
par some questions need to be answered

Unknown said...

Mast yaar ... but kuch sawalo ka jabaw chahiye :)

Ashish Jain said...

Oye....yaar......ek dum jhakkas.
Gud work yaar.

sajjapraveenchowdary said...

Abhe... kuch tho english mein likho..

Unknown said...

nice.. keep writng